#Zila_Damoh #Silsila #Talash_E_Jauhar #MpUrduAcademey #mpculturedeptt सब अपने-अपने दौर के शायर हैं बेमिसाल मैं क्यूँ कहूँ कि मीर तक़ी मीर कुछ नहीं (ख़लील दमोही) मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद, संस्कृति विभाग के तत्वावधान में ज़िला अदब गोशा, दमोह द्वारा सिलसिला एवं तलाशे जौहर के अंतर्गत ख़लील दमोही को समर्पित स्मृति प्रसंग एवं रचनापाठ रविवार, 1 दिसम्बर 2024 सुल्तान मैरिज गार्डन, ग़ाज़ी मियाँ चौक, दमोह तलाशे जौहर : सुबह 11:30 बजे एवं सिलसिला : दोपहर 2:00 बजे विशिष्ट आमंत्रित वक्ता एवं शायर हारून अना क़ासमी (छतरपुर), चित्रांश खरे (भोपाल) सिलसिला में आमंत्रित स्थानीय वक्ता एवं शायर वक्ता - ताहिर दमोही (ख़लील दमोही व्यक्तित्व एवं कृतित्व ) शायर - सत्यमोहन वर्मा, केशु तिवारी "रमेश तिवारी", नन्हें सिंह ठाकुर "आदम" फ़रहत दमोही, डॉ. रफ़ीक़ आलम, ताज दमोही, शकील अमजद सुल्तानी, डॉ. ताबिश अहसन आसिफ़ अंजुम, सितारा नाज, राजा साहिल खान, इरफ़ान नूरी, अनीस आतिफ़, अब्दुल अनआम ज़िला समन्वयक : अदीब दमोही आप सभी सादर साग्रह आमंत्रित हैं डॉ. नुसरत मेहदी निदेशक
Stay informed with our app! Get instant access to program updates, live broadcasts, and exclusive content straight from your mobile device.