आयोजक -भारत भवन भास महिमा महाकवि भास के नाटकों पर एकाग्र समारोह 3-6 अक्टूबर 2024 प्रवेश निःशुल्क रंगमण्डल, भारत भवन का प्रतिष्ठा समारोह आठ वर्ष से कम आयु के बच्चों का प्रवेश निषेध कार्यक्रम के दौरान कृपया मोबाइल साइलेण्ट मोड पर रखें 3 अक्टूबर सायं 7.00 बजे नाटक कर्णभारम् का मंचन रचना : महाकवि भास निर्देशक : कावलम नारायण पणिक्कर सोपानम्, त्रिवेन्द्रम की प्रस्तुति 4 अक्टूबर सायं 7.00 बजे नाटक उरुभंगम् का मंचन रचना : महाकवि भास निर्देशक : प्रकाश देशमुख यथार्थ सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था, उज्जैन की प्रस्तुति 5 अक्टूबर सुबह 11.00 बजे : वैचारिक सत्र विषय : भास के नाटक और आधुनिक रंगमंच अध्यक्षता : राजीव वर्मा वक्तव्य : बी.वी. राजाराम, आलोक चटर्जी, संगीता गुंदेचा सायं 7.00 बजे नाटक चारुदत्तम् का मंचन रचना : महाकवि भास निर्देशक : रामजी बाली थिएटरवाला, मुम्बई की प्रस्तुति 6 अक्टूबर सुबह 11.00 बजे : वैचारिक सत्र विषय : रामायण-महाभारत और भास का रंगमंच अध्यक्षता : वामन केन्द्रे वक्तव्य : भार्गव ठक्कर, लोकेन्द्र त्रिवेदी, रामजी बाली सायं 7.00 बजे नाटक मोहे पिया का मंचन रचना : महाकवि भास निर्देशक एवं नाट्य रूपांतरणः वामन केन्द्रे (महाकवि भास के नाटक 'मध्यम व्यायोग' का नाट्य रूपांतरण) रंगपीठ नाट्य संस्था, मुम्बई की प्रस्तुति नाटक : कर्णभारम् नाटक : उरुभंगम् नाटक : चारुदत्तम् नाटक : मोहे पिया
Stay informed with our app! Get instant access to program updates, live broadcasts, and exclusive content straight from your mobile device.