मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन - खण्डवा के सहयोग से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी महान गायक-कलाकार किशोर कुमार की पुण्यतिथि के अवसर पर 13 अक्टूबर, 2024 को राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान अलंकरण समारोह एवं संगीत संध्या का आयोजन सायं 7 बजे से पुलिस ग्राउण्ड, खण्डवा में किया जा रहा है। राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान वर्ष 2023 पटकथा लेखन के लिए सुप्रसिद्ध पटकथा लेखक और निर्माता-निर्देशक श्री राजकुमार हिरानी को अलंकृत किया जावेगा। संगीत संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सुप्रसिद्ध गायक श्री नीरज श्रीधर प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।
Stay informed with our app! Get instant access to program updates, live broadcasts, and exclusive content straight from your mobile device.