#JashneAzadi #Jashne_Azadi_Mushaira #Ujjain #MpUrduAcademey #mpculturedeptt मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद, संस्कृति विभाग के तत्त्वावधान में देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर *जश्ने आज़ादी* अखिल भारतीय मुशायरे का आयोजन दिनांक 17 अगस्त 2024 को शाम 7 बजे, अभिरंग नाट्य सभागार, कालीदास अकादमी, उज्जैन में सम्पन्न होगा। उर्दू अकादमी की निदेशक डॉ नुसरत मेहदी ने बताया कि संस्कृति विभाग की मंशा के अनुरूप अकादमी के कार्यक्रमों में प्रदेश के सभी जिलों की सहभागिता सुनिश्चित करने का सिलसिला जारी है। उसी तारतम्य में न केवल साहित्यिक संगोष्ठियां बल्कि जश्ने आज़ादी जैसे भव्य आयोजन भी बड़े मुख्यालयों से निकालकर अन्य ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक महत्व के स्थानों पर आयोजित किये जा रहे हैं। महाकाल की नगरी उज्जैन मध्यप्रदेश की ऐसी ही महत्वपूर्ण स्थली है। उसी को दृष्टिगत रखते हुए उर्दू अकादमी द्वारा जश्ने आज़ादी, अखिल भारतीय मुशायरे का आयोजन उज्जैन में किया जा रहा है। जिसमें देश के अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त शायर अपनी रचनाओं के माध्यम से राष्ट्र एवं शहीदों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करेंगे । इस शानदार मुशायरे में जाने माने शायर शकील आज़मी-मुंबई, अज़्म शाकरी-एटा, आलोक श्रीवास्तव-दिल्ली, रश्मि सबा-ग्वालियर, गौतम राजऋषि-कोलकाता, नदीम शाद-देवबंद, अल्तमश अब्बास-रूढ़की तथा उज्जैन से समर कबीर, डॉ. ज़िया राना, रईस निज़ामी, अफ़रोज़ सहर, शाहनवाज़ असीमी, डॉ. पंखुरी "वक़्त" जोशी, रंजन निगम एवं सुरख़ाब बशर काव्यपाठ करेंगे। इस अवसर पर उज्जैन के वरिष्ठ शायर डॉ ज़िया राना के ग़ज़ल संग्रह सरहद -ए -जाँ (उर्दू एवं हिन्दी) का विमोचन भी होगा। आप सभी सादर साग्रह आमंत्रित हैं। डॉ. नुसरत मेहदी निदेशक
Stay informed with our app! Get instant access to program updates, live broadcasts, and exclusive content straight from your mobile device.