रीवा में श्रीकृष्ण पर्व के तहत सुबह और संध्याकालीन दो आयोजन होंगे। जिसमें पहला आयोजन 26 अगस्त को प्रात: 11 बजे से बसामन मामा गौवंश वन्य विबार, सेमरिया में श्री राजेश प्रसाद मिश्रा एवं साथी, मुम्बई द्वारा भक्ति संगीत और बुन्देली बरेदी लोकनृत्य की प्रस्तुतियां दी जावेंगी। सायं 7 बजे से कृष्णा राजकपूर सभागार, रीवा में श्री राजेश प्रसाद मिश्रा एवं साथी, मुम्बई द्वारा भक्ति संगीत और श्री हरीश शर्मा एवं साथी, भोपाल द्वारा श्रीकृष्ण केन्द्रित नृत्य-नाटिका की प्रस्तुति दी जावेगी।
Stay informed with our app! Get instant access to program updates, live broadcasts, and exclusive content straight from your mobile device.