त्रिवेणी कला संग्रहालय द्वारा प्रत्येक रविवार शैव ज्ञान परंपरा से उद्भूत कलाओं पर एकाग्र साप्ताहिक श्रंखला अनादि के अन्तर्गत आगामी 21 जनवरी 2024 - रविवार को शिव केन्द्रित पारंपरिक गायन की प्रस्तुति श्री करणसिंह गुर्जर एवं साथी, तराना के कलाकारों द्वारा त्रिवेणी संग्रहालय परिसर में आयोजित होगी ।
Stay informed with our app! Get instant access to program updates, live broadcasts, and exclusive content straight from your mobile device.