पत्थर में शिल्पांकन ‘‘सर्जना’’ शिविर का आयोजन 9 से 28 फरवरी, 2023 को रवीन्द्र भवन परिसर स्थित नीलांबरी मैदान में होगा। इस 20 दिवसीय शिविर में देश के 16 ख्यातिलब्ध शिल्पकार 5-6 फिट के शिल्पों का निर्माण करेंगे।
Stay informed with our app! Get instant access to program updates, live broadcasts, and exclusive content straight from your mobile device.