#Jashn_e_Urdu_2k24 #mpurduacademy #mpculturedeptt Culture Department Madhya Pradesh Mpculture Bpl मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी, संस्कृति परिषद संस्कृति विभाग द्वारा *'साहित्य में औपनिवेशिक मानसिकता से मुक्ति'* थीम पर आधारित, तीन दिवसीय *जश्न ए उर्दू" 16,17 एवं 18 फ़रवरी 2024 को गौहर महल, वी आई पी रोड भोपाल में*। *माननीय श्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी, मंत्री संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक एवं धर्मस्व विभाग करेंगे आयोजन का उदघाटन। साथ ही श्री शिवशेखर शुक्ला, प्रमुख सचिव, संस्कृति एवं पर्यटन और संचालक संस्कृति श्री एन. पी. नामदेव की गरिमामय उपस्थिति रहेगी।* मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी, संस्कृति परिषद, संस्कृति विभाग द्वारा 'साहित्य में औपनिवेशिक मानसिकता से मुक्ति' विषय पर आधारित तीन दिवसीय "जश्न ए उर्दू" माननीय श्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी, मंत्री संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक एवं धर्मस्व विभाग के मुख्यातिथ्य में 16,17 एवं 18 फ़रवरी 2024 को गौहर महल, भोपाल में आयोजित होगा । उर्दू अकादमी की निदेशक डॉ नुसरत मेहदी ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी का यही प्रयास है कि अकादमी द्वारा जो भी कार्यक्रम आयोजित किये जायें वे भाषा, साहित्य एवं संस्कृति के संवर्द्धन, संरक्षण एवं विकास की दृष्टि से उद्देश्य पूर्ण हों। उर्दू अकादमी ने वर्ष भर सम्पूर्ण प्रदेश में उपरोक्त उद्देश्यों को दृष्टिगत रखते हुए कार्यक्रम आयोजित किए, उसी सिलसिले की एक कड़ी है जश्न ए उर्दू । इस बार का यह जश्न "साहित्य में औपनिवेशिक मानसिकता से मुक्ति" थीम पर आधरित है जिसमें अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित व्याख्यान, संवाद एवं सेमिनार इत्यादि आयोजित होंगे। साथ ही सूफियाना महफ़िल, रक्से सूफियाना, अखिल भारतीय मुशायरा, चिलमन मुशायरा शायरात, महफ़िले तंज़ो मिज़ाह, प्रादेशिक मुशायरा, बैतबाजी, ओपन माइक, केलीग्राफ़ी, प्रदर्शनी एवं पुस्तक मेला आदि भी कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण होंगे। इस अवसर पर विश्व विख्यात विद्वानों, लेखकों, फ़िल्म एवं थियेटर के कलाकारों से भी रूबरू हुआ जा सकेगा । उक्त तीन दिवसीय आयोजन में सभी साहित्यप्रेमी व कलाप्रेमी सादर साग्रह आमंत्रित हैं। डॉ नुसरत मेहदी निदेशक #Note: Jashne Urdu men hone wale Seminars men online registration karke shamil hone wale Students /Research scholars aur professors ko certificate diye jaayenge. Online registration link neeche he
Stay informed with our app! Get instant access to program updates, live broadcasts, and exclusive content straight from your mobile device.