विमुक्त एवं घुमंतू समुदाय की सांस्कृतिक-कला परंपरा पर एकाग्र लोकरंग 26 से 30 जनवरी, 2023 तक रवींद्र भवन परिसर में प्रतिदिन दोपहर 02 बजे से अलग-अलग देशों तथा राज्यों की गतिविधियां-शिल्प मेला संयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में आप सादर आमंत्रित हैं, प्रवेश निःशुल्क है।
Stay informed with our app! Get instant access to program updates, live broadcasts, and exclusive content straight from your mobile device.