वर्ष 2022-23 अमर शहीद हेमू कालानी का जन्मशताब्दी वर्ष है, उसी अवसर पर सिन्धी साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद, भोपाल द्वारा वर्ष भर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर हेमू कालानी पर केन्द्रित - व्याख्यान, नाटक, गीत-संगीत एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।
Stay informed with our app! Get instant access to program updates, live broadcasts, and exclusive content straight from your mobile device.