मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद, संस्कृति विभाग द्वारा अलंकरण समारोह एवं संगीत संध्या दिनाँक : 5 जून, 2023, सायं 4.00 बजे स्थान :राज्य संग्रहालय, श्यामला हिल्स, भोपाल में मान. सुश्री उषा ठाकुर मंत्री-संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक एवं धर्मस्व मध्यप्रदेश शासन के मुख्य आतिथ्य में एवं श्री शिव शेखर शुक्ला प्रमुख सचिव-संस्कृति एवं पर्यटन विभाग तथा श्री अदिति कुमार त्रिपाठी संचालक-संस्कृति की विशेष उपस्थिति में आयोजित है इस अवसर पर सायं 4.00 बजे मोहम्मद अय्यूब गफूर ग़ज़लों की प्रस्तुति देगे । आप सभी सादर साग्रह आमंत्रित हैं। डॉ. नुसरत मेहदी निदेशक
Stay informed with our app! Get instant access to program updates, live broadcasts, and exclusive content straight from your mobile device.