साप्ताहिक श्रंखला - अनादि त्रिवेणी संग्रहालय द्वारा शैव ज्ञान परम्परा से उद्गभूत कलाओं पर एकाग्र श्रंखला अनादि के अन्तर्गत सांस्कृतिक प्रस्तुति में – दिनांक - 25 जून 2023 रविवार को शिव केन्द्रति भजन गायन कलाकार – सुश्री तृप्ती नागर एवं साथी , उज्जैन स्थान - त्रिवेणी संग्रहालय परिसर, महाकाल लोक , जयसिंहपुरा,उज्जैन प्रवेश निःशुल्क
Stay informed with our app! Get instant access to program updates, live broadcasts, and exclusive content straight from your mobile device.