त्रिवेणी कला संग्रहालय - उज्जैन द्वारा गुरुपूर्णिमा के उपलक्ष्य में आयोजित श्रद्धा पर्व – 2023 के अन्तर्गत राष्ट्रीय शोध सङ्गोष्ठी का आयोजन दिनाङ्क 04/07/2023 के प्रातः 11 बजे से त्रिवेणी संग्रहालय सभागार में किया जा रहा है । संगोष्ठी के प्रथम सत्र में प्रो. बलदेवानन्द सागर, नई दिल्ली एवं प्रो. पी. एन्. शास्त्री, नई दिल्ली “गुरु-शिष्य परम्परा – वर्तमान परिप्रेक्ष्य” विषय पर उद्बोधन देंगे, द्वितीय सत्र में प्रो. विरूपाक्ष जड्डीपाल, उज्जैन एवं प्रो. शैलेन्द्रकुमार शर्मा, विक्रम विश्वविद्यालय – उज्जैन द्वारा “ज्ञान सम्प्रेषण की आदर्श पद्धति- गुरु-शिष्य परम्परा” विषय पर केन्द्रित व्याख्यान आयोजित होगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. विजयकुमार सी.जी., कुलपति, पाणिनि विश्वविद्यालय-उज्जैन द्वारा की जाएगी ।
Stay informed with our app! Get instant access to program updates, live broadcasts, and exclusive content straight from your mobile device.